प्रतापगढ़: दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: अजीत तिवारी

20 जुलाई, पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के मीरनपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दिया गया है। गांव निवासी मलखान विश्वकर्मा और उसके पड़ोसी राधेश्याम के बीच जमीन विवाद को लेकर रविवार देर शाम मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष से आधा दर्जन घायलों को पुलिस ने अलग-अलग एम्बुलेंस से रात लगभग नौ बजे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा था। रात में ही इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में दोनों पक्ष में फिर कहासुनी और मारपीट होने लगी थी। इससे डॉक्टर और कर्मचारियों ने इमरजेंसी से भाग कर पुलिस को सूचना दी थी । मौके पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस और डायल 112 पुलिस के साथ नगर कोतवाली पुलिस पहुंची तथा दोनों पक्षों को शांत कराकर इलाज शुरू कराया गया था। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष से मारपीट करने वाले लोग भाग निकले थे। अस्पताल में इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में मारपीट की सूचना पर एसओ कंधई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया एस ओ कंधई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मीरनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।