प्रतापगढ़: गोलीकांड के पांच दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों, ग्रामीणों सहित ब्राह्मण संगठन ने लगाया जाम।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: अजीत तिवारी संवाददाता

25 अगस्त, पट्टी।
21 जुलाई दिन शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे अपने घर के बरामदे में बैठे दो सगे भाइयों को गोली मारने के मामले में गिरफ्तारी न होने पर परिजन व ग्रामीण तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा समाज संगठन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण मिश्रा की अगुवाई में पट्टी कोतवाली के करेला बाजार कोहंडौर पट्टी मार्ग पर 12:00 बजे से 3:30 बजे तक जाम लगा दिया। कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देव जानी गांव निवासी कार्यवाहक प्रधान आशीष तिवारी पुत्र स्वामी नाथ तिवारी भाई वशिष्ट तिवारी पर बाइक से आए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली मारने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर गांव के पास करेला बाजार में 200 से अधिक लोगों ने जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। परिजन और ब्राह्मण समाज संगठन की मांग थी कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इसके साथ परिवार को शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। जिस पर एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा व्यवस्था जल्द मुहैया कराई जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे लगभग डेढ़ घंटे बाद कंधई पुलिस कोहंडौर पुलिस आसपुर देवसरा पट्टी कोतवाली क्षेत्राधिकारी पट्टी एडिशनल एसपी पूर्वी मौके पर पहुंच कर जाम लगाए लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। कार्यवाहक प्रधान के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र के ब्राम्हण संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है कार्यवाहक प्रधान आशीष तिवारी के पिता स्वामीनाथ तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई। इससे नाराज परिजन और संगठन के लोगों ने पुलिस के ऊपर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि 5 दिन के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जबकि परिजनों का सीधा आरोप है कि जेल में बंद प्रधान के इशारे पर गोली मारने की घटना घटित हुई है। इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है घटना के दिन पुलिस ने बीडीसी सहित चार-पांच लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। घटना के दूसरे दिन नवागत एसपी अनुराग आर्य पूरे देव जानी गांव पहुंच कर मामले की जानकारी करके थाना प्रभारी कंधई को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी कंधई पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रमेश चंद से बात की गई उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए 2 टीम गठित की गई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।