प्रतापगढ़: आम तोड़ने से मना करने पर युवक को बुरी तरह पीटा, जिला अस्पताल रेफर

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट : अजीत तिवारी

12 जुलाई, पट्टी प्रतापगढ़।

रविवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब कंधई थाना क्षेत्र के मनेता पुर गांव निवासी प्रिंस कुमार पांडे (24) वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार पांडे का गांव के समीप आम की बाग है। गांव के दलितों द्वारा उक्त की बाग में प्रतिदिन आम तोड़कर गाली गलौज देते हुए भाग जाते थे। रविवार की दोपहर गांव के दलित बस्ती के आधा दर्जन से अधिक लोग आम तोड़ने बाग में पहुंचे प्रिंस कुमार पांडे ने आम तोड़ने से मना कर दिया मना करने के बाद दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी। इसी बीच कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने प्रिंस कुमार पांडे के ऊपर लाठी डंडा लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग दौड़े परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रिंस को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रिंस कुमार के परिजनों ने बताया कि कई दिनों से गांव के दलित बस्ती के लोग आम तोड़ रहे थे मना किया गया था उसके बावजूद भी नहीं माने आज जब प्रिंस बाग में अकेले पहुंचा तो लोगों ने उस पर हमला करके घायल कर दिया। घटना की जानकारी 112 डायल को दी मौके पर पहुंची 112 डायल की पुलिस ने आरोपियों का नाम लिख कर वापस चली गई। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।