लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में देर रात दवा व्यापारी से घर के बाहर लूट।
डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 29 जनवरी।
पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-9 में बुधवार देर रात दवा व्यापारी सौरभ कपूर से घर के बाहर लूट हो गई।
बाइक सवार तीन बदमाश व्यापारी के पास से 1.80 लाख नकदी से भरा बैग लूट ले गए। विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग की और भाग निकले।
पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसमें बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि बैग में बैंक के जरूरी दस्तावेज, एटीएम कार्ड और मोबाइल था। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक आशीष द्विवेदी के मुताबिक, किराए पर रहने वाले सौरभ के परिवार में पत्नी व मां हैं। उनका पीजीआई के पास खालसा मेडिकल स्टोर है।
उन्होंने कहा कि रात करीब 10.30 बजे दुकान बंद कर सौरभ घर पहुंचे थे। कार खड़ी करने के बाद उन्होंने बैग निकाला और घर की तरफ चल दिए। दरवाजे के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाश आ धमके।
उनके मुताबिक बाइक से दो बदमाश उतरे और एक उनसे हाथापाई कर बैग छीनकर भागने लगा। विरोध पर दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और गोली दीवार पर जा धंसी।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कॉलोनी के आसपास के घरों व रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
पड़ोस में रहने वाली गीता सिंह व राजकुमारी मिश्रा के मुताबिक, कुछ बाइक सवार युवक कई दिनों से सुबह व शाम कॉलोनी के चक्कर लगा रहे थे। हालांकि, किसी को संदेह नहीं था। घटना से कॉलोनी में दहशत है।
पीड़ित ने कहा कि बैग में 1.80 लाख नकद, दस्तावेज, एटीएम कार्ड और मोबाइल था।