एएसपी की फटकार पर दो लोगो के खिलाफ एससीएसटी का केस

 
रिपोर्ट-राजीव तिवारी(संवाददाता)

लालगंज, प्रतापगढ़ । अपर पुलिस अधीक्षक की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ दलित महिला की पिटाई व गालीगलौज को लेकर केस दर्ज किया है। सरदार का पुरवा के हीरालाल की पत्नी कुसुम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती उन्तीस अप्रैल को वह शाम छः बजे गांव की एक दुकान से सरसों का तेल लेकर लौट रही थी। रास्ते मे गांव के मुसाफिर तथा बशीर मिले तो उसने अपने बेटे को आये दिन मारने पीटने को लेकर उलाहना दिया। इस पर नाराज बशीर और मुसाफिर ने पीडिता को जातिसूचक शब्दो से गाली देते हुए मारापीटा। आरोपियो ने पीडिता के शोर मचाने पर उसका सरसो का तेल गिरा दिया और जानलेवा धमकी देते चले गये। पीडिता ने घटना के बाबत कोतवाली मे तहरीर दी किंतु पुलिस ने केस दर्ज करने मे आनाकानी की। इसके बाद पीडिता ने रविवार को यहां पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी से मिलकर आपबीती सुनाई। एएसपी की फटकार पर शनिवार की देर रात पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया। कोतवाल का कहना है, केस दर्ज किया गया है आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।