सुल्तानपुर: पच्चीस हजार का इनमिया बदमाश चढा पुलिस के हत्थे।

 
सुल्तानपुर: पच्चीस हजार का इनमिया बदमाश चढा पुलिस के हत्थे।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: प्रदीप सिंह संवाददाता

10 सितम्बर, सुल्तानपुर।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से 367000₹ की लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। घटना उस समय हुई जब कंपनी का मैनेजर रुपए से भरा बैग लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। दिनदहाड़े हुई लूट से शहर में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी वही एसपी शिवहरि मीणा ने चर्चित लूट का आज खुलासा किया। पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर का है। जहाँ गत माह 18 अगस्त को एक निजी कंपनी के मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। मैनेजर की सूचना पे पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी इस लूट से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। एसपी शिवहरि मीणा ने टीम गठित कर बदमाशों के ऊपर 25000 हजार का इनाम रख दिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद के वांछित वारण्टी फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान इन्द्रधनुष के क्रम में आज कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर खास सूचना मिली कि पयागीपुर पर हुई लूट की घटना में बदमाशों का पता चल चुका है जो लूट के माल सहित टाटियानगर से शहर की ओर मोटरसाइकिल से आने वाले है। पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया बदमाश के पास से लुटे हुए रुपयों में से 153000 हज़ार नकदी समेत एक असलहा व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 11000 ₹ देकर पुरस्कृत किया।