लखनऊ के मानकनगर कनौसी पुल के पास से शातिर चोर 24 लाख रुपए की बैटरी से भरी डीसीएम उड़ा ले गए।

डीसीएम में करीब 24 लाख रुपये कीमत की बैटरियां भरी थीं। शातिर चोरों ने डीसीएम सहित माल उड़ा दिया और सरोजनीनगर क्षेत्र में लावारिश हालत में डीसीएम छोड़कर भाग निकले।
 
लखनऊ के मानकनगर कनौसी पुल के पास से शातिर चोर 24 लाख रुपए की बैटरी से भरी डीसीएम उड़ा ले गए।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 14 जून।

लखनऊ के मानकनगर कनौसी पुल के पास से शातिर चोर 24 लाख रुपए की बैटरी से भरी डीसीएम उड़ा ले गए।

डीसीएम में करीब 24 लाख रुपये कीमत की बैटरियां भरी थीं। शातिर चोरों ने डीसीएम सहित माल उड़ा दिया और सरोजनीनगर क्षेत्र में लावारिश हालत में डीसीएम छोड़कर भाग निकले। पुलिस चोरों की तलाश में दबिश दे रही है।

महानगर क्षेत्र निवासी विनय अवस्थी, राजा बैटरी नामक फर्म में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत दिवस टीपीनगर स्थित गोदाम से कंपनी का चालक राजकुमार निवासी सीतापुर डीसीएम में करीब 24 लाख रुपये कीमत की बैटरी भरकर माल की डिलीवरी देने शाहजहांपुर जा रहा था।

रात एक बजे करीब वह मानकनगर कनौसी पुल के पास गाड़ी सड़क पर लगाकर लघुशंका के लिए उतारा। इस बीच मौका पाते ही डीसीएम पर चढ़े शातिर चोरों ने गाड़ी स्टार्ट की और लेकर भाग निकले।

वहीं चालक राजकुमार चीख-पुकार करता हुए गाड़ी के पीछे दौड़ता रहा। चालक ने गाड़ी चोरी होने की जानकारी मैनेजर और पुलिस को दी।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसी कैमरे खंगाले तो डीसीएम कानपुर रोड की ओर जाती  दिखी। पुलिस की टीम खोजबीन में लगी तो गाड़ी नादरगंज इलाके में लावारिस खड़ी मिली। लेकिन उसमें रखी 24 लाख रुपये की बैटरियां नहीं थी।

इंस्पेक्टर माकनगनर अनूप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।