राजधानी लखनऊ में गाजीपुर थाने की पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 23 बाइकें बरामद किया।

लेखराज पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई 23 मोटर साइकलें और स्कूटी बरामद कर ली गई हैं।
 

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 27 अगस्त।
राजधानी लखनऊ में गाजीपुर थाने की पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 23 बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों की पहचान शिव कुमार जायसवाल उर्फ बब्लू पुत्र स्वर्गीय कमलेश कुमार निवासी सुल्तानपुर, अंकुर श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव निवासी जिया अयोध्या और उमाशंकर पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद कोहली निवासी चिनहट लखनऊ के रूप में हुई है।

उक्त तीनों शातिर चोर हैं और पिछले कई वर्षों से बाइक चोरी के काम में शामिल रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि इन सभी शातिर बाइक चोरों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब ये चोरी की गई मोटरसाइकलों को बेचने के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि गाजीपुर थाने में तैनात एसआई विजय शंकर सिंह की टीम लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग अभियान के तहत तैनात थी। इसी दौरान रात लगभग 12.30 बजे उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीनों अभियुक्त निशातगंज की ओर से आने वाली रोड पर कुकरैल बंधा मोड़ के पास बैरल नंबर तीन के सामने खड़े हुए हैं और वाहनों को बेचने के प्रयास में कहीं जा रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से पहुंचकर इन तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों शातिर चोरों ने बताया कि उन्होंने लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों से कई मोटरसाइकलें चोरी की हैं। ये सभी आरोपी मौका देखकर वाहनों को उठा लेते थे और इन वाहनों को बेच दिया करते थे।

लेखराज पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई सभी मोटरसाइकलें और स्कूटी बरामद कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सभी वाहन दूसरे शहरों में जाकर ग्राहकों को बेच दिए जाते थे। इसी क्रम में वे मंगलवार देर रात लगभग 12.30 बजे इन चोरी किए गए वाहनों को एक बड़े वाहन में एक साथ भरकर बेचने के लिए ले जाने वाले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।