प्रेम प्रसंग में नाकाम युवक-युवती ने बीती रात को लगाई आम के पेड़ में फांसी।
Jun 12, 2020, 09:09 IST
प्रेम प्रसंग में नाकाम युवक-युवती ने बीती रात को लगाई आम के पेड़ में फांसी-
रिपोर्ट-अजीत तिवरी(संवाददाता)
प्रतापगढ़-थाना कंधई के बगल 200 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ में प्रेमी युगल जोड़े का शव आम के पेड़ में लटकता देख गांव के लोगों में फैली सनसनी। युगल प्रेमी जोड़े ग्राम प्रगास पुर के स्व जातिय हैं ।दोनों का घर पास में ही है।प्रेम पर लगा पहरा तो दोनों ने रस्सी के सहारे लगाई फांसी।सूचना पाकर कंधई थाने के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे ,और दोनों प्रेमी जोड़ो के शव को आम के पेड़ से नीचे उतरवा कर विधिक प्रक्रिया पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया ।प्रेमी जोड़ों को लेकर के गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है घटना बीती रात की हैं।