मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें 9 से 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें 9 से 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें 9 से 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 6 मार्च।
पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनें 9 से 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी और कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना स्पेशल (04018) 10 से 17 मार्च तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी-

11 से 18 मार्च तक रक्सौल से चलने वाली रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस (04017),

11 व 18 मार्च को मुजफ्फरपुर से चलने वाली मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल (05269),

13 व 20 मार्च को अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल (05270),

10, 12, 17 व 19 मार्च को रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस (04007),

09, 11, 16 व 18 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल (04008),

12 व 14 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल (04016),

14 व 16 मार्च को रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस (04015),

11 व 12 मार्च को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल (09269),

14 व 15 मार्च को मुजफ्फरपुर-पोरबंदर (09269),

13 मार्च को देहरादून-मुजफ्फरपुर (05002),

15 मार्च को मुजफ्फरपुर-देहरादून (05001),

15 व 17 मार्च को अमृतसर-जयनगर (04650),

16 व 18 मार्च को अमृतसर-जयनगर (04674),

17 व 18 मार्च को जयनगर-अमृतसर (04673),

19 मार्च को जयनगर-अमृतसर (04649)।

इनका समय परिवर्तन होगा-

16, 17 व 18 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली-सहरसा (02554) को छपरा-मुजफ्फरपुर के मध्य 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

आठ मार्च को मुजफ्फरपुर-देहरादून (05001) स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से रवाना होगी।

ये ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से-

बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09038) 15, 17 व 19 मार्च को बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

15 से 19 मार्च तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस (02557) स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते,

14 से 18 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल (02558) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा और हाजीपुर के रास्ते,

16 व 18 मार्च को बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09040) शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज व गोरखपुर के रास्ते,

15 से 18 मार्च तक नई दिल्ली-सहरसा (02564) हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी व बरौनी के रास्ते,

14 मार्च को एर्णाकुलम-बरौनी (02522) हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी के रास्ते,

15 मार्च को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल (09039) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, षाहपुर, पटोरी, बरौनी के रास्ते,

16 व 17 मार्च को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल (09037) गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी व बरौनी के रास्ते चलाई जाएंगी।