लखनऊ में शहीद पथ पर एक पंक्चर खड़े डंपर में पीछे से दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। दोनों चालकों की मौत।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि मुस्तकीम डंपर के अंदर फंसा था जबकि करन टायर के नीचे दबा था। दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
लखनऊ में शहीद पथ पर एक पंक्चर खड़े डंपर में पीछे से दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। दोनों चालकों की मौत।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 5 जून।

राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह एक पंक्चर खड़े डंपर में पीछे से दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाल अंजनी शुक्ला ने बताया कि जिला जालौन के ग्राम पराशर का निवासी करन सिंह (50) शुक्रवार सुबह डंपर लेकर गोमती नगर की ओर जा रहा था।

करीब सात बजे शहीद पथ पर वृंदावन सेक्टर-8 के पास अचानक डंपर का अगला टायर पंक्चर हो गया। करन ने डंपर किनारे खड़ा किया और टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था।

इस बीच पीछे से एक दूसरा डंपर आ रहा था, जिसे कानपुर के घाटमपुर का मुस्तकीम (45) चला रहा था। अचानक मुस्तकीम के डंपर का अगला टायर पंक्चर हो गया।

मुस्तकीम का डंपर अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में जा टकराया। इस दुर्घटना में दोनों चालकों की मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि मुस्तकीम डंपर के अंदर फंसा था जबकि करन टायर के नीचे दबा था। दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।