आज दोपहर 1:30 पर जारी होंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम, सबसे पहले यहाँ से चेक करे अपना रिजल्ट

दिए गए क्विक लिंक से सबसे पहले चेक करे अपना रिजल्ट, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
 
Up Board Result 2023

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज, 11 अप्रैल:- UP Board Result यूपी बोर्ड रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा भी दो और वेबसाइट्स हैं, जिन पर हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक किया जा सकता है। आपको बता दे कि इस साल 1.40 लाख शिक्षकों को कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया में लगाया गया था। कॉपी चेकिंग के लिए हर जिले में सेंटर बनाए गए थे, वही कॉपी चेकिंग सेंटर पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई थी। कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया गया, साथ ही सेंटर से 100 मीटर की दूरी में धारा 144 भी लगाई गई थी। इसके अलावा कॉपी चेकिंग शुरू होने से पहले ड्यूटी में लगाए गए सभी शिक्षकों को एक प्रॉपर ट्रेनिंग दी गई थी।

कैसे चेक करे अपना रिजल्ट?

लिंक 01- upresults.nic.in

लिंक 02- upmsp.edu.in

लिंक 03- results.upmsp.edu.in

बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

01- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर जाएं।

02- अब होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

03- होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल्स को फिल करें।

04- अब आप अपनी स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

05- रिजल्ट को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।

06- रिजल्ट का प्रिंट निकाल कर भी रखा जा सकता है।

07- स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपने एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल कोड जैसी चीजें आपको एडमिट कार्ड पर लिखी मिलेंगी।