चेतावनी के बाद भी आचरण में बदलाव नही किया तो दाढ़ी वाले दरोगा हुए सस्पेंड।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बागपत:- जनपद के रमाला थाने पर तैनात एक दरोगा को एसपी ने दाढ़ी रखने पर सस्पेंड कर दिया और पुलिस लाइन में भेज दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग की अनुमति के बिना दाढ़ी रखना पुलिस महकमें में नियम के विरुद्ध है। कई बार हिदायत देने के बाद भी दरोगा ने दाढ़ी को नहीं कटवाया, जिसके चलते एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कार्रवाई करते हुए दरोगा इंसार अली को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। एसपी बागपत अभिषेक सिंह का कहना है के दरोगा इंसार अली विभाग की अनुमति के बिना ही दाढ़ी रख रहे थे। तत्कालीन एसपी द्वारा भी उन्हें हिदायत दी गई थी, स्वयं उनके द्वारा भी दाढ़ी कटवाने के लिए तीन बार कहा गया लेकिन इसके बावजूद भी दरोगा ने निर्देशों का पालन नहीं किया। इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। गौरतलब है कि पुलिस में किसी भी धर्म के व्यक्ति को दाढ़ी रखनी होती है तो उसे विभाग की अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन दरोगा इंसार अली बार-बार पुलिस विभाग के नियमों को ताक पर रख रहा था और निर्देशों का उल्लंघन कर रहा था। स्वयं एसपी के द्वारा तीन बार हिदायत दी गई, लेकिन दरोगा ने दाढ़ी नहीं कटाई। वही दरोगा इंसार अली बताते हैं कि उन्होंने आईजी कार्यालय में दाढ़ी रखने के लिए अनुमति मांग रखी है। लेकिन अभी तक उनके मांग पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।।