फायर ब्रिगेडकर्मियों ने सरकारी स्कूलों को किया सेनेटाइज़

 

रिपोर्ट-ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

श्रावस्ती- देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो ऐसे वक्त में कोरोना योद्धा कहे जाने वाले जाबाज पुलिस के जवान दोहरी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस के फायर ब्रिगेड की। जहां के जवान ऐसे समय मे जब चारों तरफ आग का तांडव रहता है तो ऐसे योद्धा आग बुझाने के साथ साथ कोरोना से लड़ने का काम भी कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम कोरोना से लड़ने के लिए जिले के सरकारी कार्यालयों सहित कई सार्वजनिक स्थलों को भी सेनिटाइज कर रही है। फायर ब्रिगेड की टीम बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय, तहसील, एम्बुलेंस, थाना, पेट्रोल पंप, स्कूल, अस्पताल, मंदिर सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने का काम कर रही है। साथ ही मेडिकल स्टोर के आसपास के इलाकों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। जिससे कि लोग कोरोना से लड़ सकें और सुरक्षित रहें।