सर्किट हाउस में योगी के मंत्री को चूहे ने काटा,सांप बताकर किया गया रातभर अस्पताल में भर्ती,जाने फिर क्या हुआ

CM योगी ने अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की फील्ड में ड्यूटी लगाई थी.... मकसद था कि जनता के बीच जाएं,संवाद बनाएं,समस्याओं को जानें,कार्यालयों के निरीक्षण, ग्राम प्रवास करके जनचौपाल लगाएं
 
Global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

1मई 2022।  यूपी में CM योगी ने इस समय यानी इस वीकेंड अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की फील्ड में ड्यूटी लगाई थी.... मकसद था कि जनता के बीच जाएं,संवाद बनाएं,समस्याओं को जानें,कार्यालयों के निरीक्षण, ग्राम प्रवास करके जनचौपाल लगाएं,फीडबैक लेकर वापस मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाएं...18 मंडलों में एक कैबिनेट के साथ एक स्वतंत्र प्रभार,और एक राज्यमंत्री को अटैच किया गया था,कमिश्नरी में कैबिनेट मंत्री,जिलों में उनके सहयोगी मंत्रियों की ड्यूटी थी.....
इसी क्रम में बांदा में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को रात सर्किट हाउस में सोते समय चूहे ने काट लिया। सांप की आशंका के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और करीब 3 घंटे उपचार के बाद पता चला कि उन्हें सांप ने नहीं बल्कि चूहे ने काटा था तब जाकर अस्पताल से छुट्टी दी गई.।।

घटना की जानकारी होने के बाद आम लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है कुछ लोगों का मानना है कि मंत्री जी जब दलित के घर भोजन करेंगे और सर्किट हाउस में सोएंगे तो उन्हें चूहे नहीं तो क्या साफ काटेंगे हालांकि इस दौरान मंत्री के भी समर्थक लगातार ऐसे लोगों को जवाब दे रहे हैं जो इस खबर का हवाला देकर योगी सरकार पर निशाना साधना का काम कर रहे हैं बता दें कि मंत्री जी बांदा निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने एक दलित के घर पहुंचकर जमीन में बैठकर पंगति मैं भोजन किया और इसके बाद उन्हें दरी बिछाकर दलित के घर ही सोना था लेकिन वह सर्किट हाउस पहुंच गए जहां रात में सोते वक्त उन्हें एक चूहा काट लिया, साथ में रहने वाले लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर सांप काटने की आशंका के मद्देनजर भर्ती करा दिया जहां डॉक्टरों ने भी मंत्री जी का सेवा भाव करते हुए 3 घंटे तक उपचार किया हालांकि जब बाद में है जानकारी मिली कि साफ नहीं चूहा काटा है तो डाक्टरों ने भी उन्हें एक बार फिर से डिस्चार्ज कर दिया और वह सर्किट हाउस पहुंच गए जहां रात्रि विश्राम किए इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।