मोटी रकम वसूलने के चक्कर में झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान।।

 
मोटी रकम वसूलने के चक्कर में झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी संवाददाता

एटा, 11 अक्टूबर: जनपद में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चे की जान चली गई, रोते बिलखते परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोटी रकम ऐंठने के चक्कर में झोलाछाप डॉक्टर ने 5 बर्षीय मासूम बच्चे की जान ले ली, और डॉक्टर ने रेफर के बहाने बच्चे और परिजनों को अपने क्लीनिक से बाहर कर झोलाछाप डॉक्टर रिंकू मौके से फरार हो गया है। पीड़ित परिजनों ने उच्चाधिकारियों से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। अधिकारी जाँच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।

पूरा मामला:- आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पंजाबपुरा का है जहाँ मृतक बच्चे के चाचा अलीहसन ने बताया कि उनके 5 वर्षीय भतीजे की तबीयत अचानक बिगड़ गई जैसे ही आनन-फानन में प्राइवेट डॉक्टर रिंकू के क्लीनिक श्याम नगर में भर्ती कराया जहाँ मोटी रकम ऐंठने के लालच में झोलाछाप डॉक्टर रिंकू ने गुमराह कर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो बच्चे की हालत बिगड़ते देख झोलाछाप डॉक्टर ने उसे रेफर करने के बहाने उसे अपने क्लिनिक से बाहर कर दिया, जबकि वो बच्चा प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टर रिंकू के क्लीनिक पर ही दम तोड़ चुका था, फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वही पीड़ित परिजन मासूम बच्चे की मौत का सारा आरोप झोलाछाप डॉक्टर रिंकू पर लगा रहे है, अभी तक आरोपित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है जिसको लेकर पीड़ित परिजनों ने उच्चाधिकारियों से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है, अधिकारी जाँच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।।