न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर टिकी सेमीफाइनल की भारत की उम्मीदें।।

 
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर टिकी सेमीफाइनल की भारत की उम्मीदें।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

खेल, 06 नवंबर:- आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत ने अब दमदार तरीके से वापसी की है। टीम इंडिया ने पहले अफगानिस्तान और फिर स्कॉटलैंड को हरा दिया है। विराट कोहली की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जीत दर्ज की है। हालांकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकी हुई हैं। ऐसे में भारतीय फैन्स भी चाहेंगे की सात नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मोहम्मद नबी एंड कंपनी जीत जाए। ज्ञात हो कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में 7 नवंबर को होने वाले न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच पर भारत की निगाहें टिकी हुई हैं। इस मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी। क्योंकि भारत को फिर आठ नवंबर को नामीबिया को हराना होगा। वही अफगानिस्तान सहित भारतीय फैन्स यही दुआ करेंगे की वह न्यूजीलैंड को हरा दे। जिससे भारत की राह आसान हो जाए। स्कॉटलैंड पर मिली धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप-2 में प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसका रनरेट भी काफी बेहतर हो गया है। बस अब अफगानिस्तान सात नवंबर को होने वाले मैच में कीवी टीम को हरा दे यही भारतीय फैन्स दुआ कर रहे हैं।

कल के मैच के फैसले पर होगी भारत के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद:- सात नवंबर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण मैच में रविवार को जब आमने सामने होंगी तो भारतीय टीम की सांसें थमी होंगी क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी है। टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे। न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिये सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जायेंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा। वही अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जायेगा जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा।

न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण:- न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार 05 नवंबर को नामीबिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया। न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिये परेशानी का सबब साबित होगा। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने स्पिनरों के दम पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके बल्लेबाजों का सामना हालांकि अब ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर ईश सोढी तथा मिशेल सेंटनेर से होगा जो शानदार फॉर्म में हैं। अफगानिस्तान के बल्लेबाज अगर अच्छा स्कोर बना सके तो राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। मुजीबुर रहमान की चोट से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है लेकिन स्पिन के खिलाफ कीवी गेंदबाजों की कमजोरी का वे फायदा उठा सकते हैं। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंउ को मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल से अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन उतरेंगे।

एक नज़र पॉइंट्स टेबल पर

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर टिकी सेमीफाइनल की भारत की उम्मीदें।।

अब तक कि टी20 विश्‍व कप जितने वाले देश:- टी20 विश्‍व कप के इतिहास में केवल वेस्‍टइंडीज की टीम ऐसी है, जो दो बार इस ट्रॉफी पर कब्‍जा कर चुकी है, पहला टी20 विश्‍व कप साल 2007 में खेला गया था। टीम इंडिया ने इसे एमएस धोनी की कप्‍तानी में जीता था, इसके बाद दूसरा टी20 विश्‍व कप साल 2009 में हुआ, तब इसे पाकिस्‍तान ने जीता था। साल 2010 का तीसरा विश्‍व कप इंग्‍लैंड ने जीता और साल 2012 का चौथा विश्‍व कप वेस्‍टइंडीज ने अपने नाम किया था। टी20 विश्‍व कप 2014 श्रीलंकाई टीम ने जीता था और इसके बाद साल 2016 में जो विश्‍व कप हुआ, उसे वेस्‍टइंडीज ने एक बार फिर अपने नाम किया और दो बार विश्‍व कप जीतने वाली अकेली टीम बन गई। इससे पहले वन डे विश्‍व कप भी वेस्‍टइंडीज ने ही जीते थे। शुरुआती दो विश्‍व कप उसी के नाम हैं, इसके बाद साल 1983 का विश्‍व कप टीम इंडिया ने जीता था। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार कोई नया चैंपियन मिलता है या फिर उन्‍हीं में से कोई टीम विजेता बनती है।।