जयपुर -एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का बड़ा खुलासा,16 करोड़ का सोना ज़ब्त।

 

जयपुर – एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा हुआ खुलासा, सोना तस्करी, बैटरियों से निकला 16 करोड़ का सोना, अफसर भी हुए हैरान-

रिपोर्ट–भानू पाण्डेय(संवाददाता)
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

5 जुलाई,जयपुर। कोविड 19 लॉकडाउन के बाद जैसे-तैसे तो फ्लाईट्स का संचालन शुरु हुआ है, और लोगों का आवागमन एक देश से दूसरे देश में होने लगा है, लेकिन इस बीच जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी ने तो इतिहास रच दिया है। शुक्रवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ घंटों में ही दो अलग-अलग उड़ानों से सोने की तस्करी हुई है। चौदह तस्करों को दबोचा गया है, और उनके पास से तीस किलो से भी ज्यादा सोना अलग-अलग तरीके से बरामद किया गया है।सोने की अनुमानित कीमत पंद्रह करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। कस्टम विभाग के अफसर फिलहाल इस पूरी गैंग को बेनकाब करने में लगे हुए हैं। लाइट की बैटरियों में छुपाया था सोना |