कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बयान दर्ज कराकर वापस जा रहे जीजा को साले ने पीटा।

 
कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बयान दर्ज कराकर वापस जा रहे जीजा को साले ने पीटा।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: कुलदीप दीक्षित संवाददाता

कन्नौज में दहेज एक्ट मुकदमा में एसपी दफ्तर में बयान दर्ज कराकर जा रहे जीजा और उसकी बहन को साले ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस के सामने जमकर पीटा। मारपीट में जीजा को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने बीच बचाव कर जीजा व उसकी बहन को बचाया। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। कानपुर देहात जनपद के झींझक के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनगर निवासी वकार अहमद पुत्र मुस्ताक की शादी अहमदपुर रौनी निवासी खुशबू के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने की वजह से दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा था। बुधवार को वकार अपनी बहन हीना के साथ एसपी दफ्तर बयान दर्ज कराने के लिए आया था। बयान दर्ज कराकर वापस जाते समय ससुर इकलाख, चचिया ससुर इंतजार अली, साला इंजमाम, निन्ना अली ने परिजनों के साथ घेर लिया। गाली गलौज करने के साथ पुलिस के सामने ही पिटाई शुरू कर दी। पुलिस का डंडा छीनकर जमकर पीटा। मारपीट में वकार को गंभीर चोटें आई। घायल ने लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले रिश्तेदार है। रिश्ते में जीजा साले है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।