कन्नौज- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, मौत।।

 
कन्नौज- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, मौत।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- कुलदीप दीक्षित संवाददाता

कन्नौज, 28 मई:- जनपद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने सुबह से ही शव बिजलीघर में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया, तब मृतक के परिजनों ने शव हटाया, बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ भी ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया।

पूरा मामला:- कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गांव के बाहर के महीनों से एक लाइन टूटी पड़ी थी। लाइन का तार इतना नीचा था की ग्रामीण तार को छूते हुए निकल जाते थे। एक दिन पहले बिजली विभाग ने टूटा तार तो जोड़ दिया, लेकिन जमीन से छू रही लाइन को ऊपर नही करवाया। गाँव का 28 वर्षीय राघवेंद्र भूसा लेकर घर जा रहा था तो उसने सोचा रोज की तरह आज भी लाइन में करंट नही होगा। जैसे ही भूसे की गठरी लाइन में छुई वह मौके पर ही चिपक गया और तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गयी। मौत से गुस्साए परिजन ग्रामीणों के साथ शव बिजली घर ले गये और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देख बिजलीकर्मी भाग खड़े हुये। करीब दो घण्टे बाद पहुंचे एसडीएम, सीओ व बिजली विभाग के एसडीओ ने मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण माने और शव वापस ले गये।।