कासगंज: हवालात में आरोपी की आत्महत्या से मचा हड़कम्प, लापरवाही बरतने के चक्कर मे पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।

 
कासगंज: हवालात में आरोपी की आत्महत्या से मचा हड़कम्प, लापरवाही बरतने के चक्कर मे पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विवेक संवाददाता कासगंज।

  • हवालात के बाथरूम में जैकेट के हुड की रस्सी से लगाई फांसी।
  • मौके पर हुई युवक की मौत से मचा पुलिस महकमे में हड़कंप।
  • लडकी भगाने के आरोप में पुलिस ने एक दिन पूर्व आरोपी को लिया था हिरासत में।
  • एसपी ने लापरवाही के आरोप में कोतवाली प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड।
  • सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली का रहने वाला है युवक

कासगंज।
जनपद की सदर कोतवाली की हवालात बंद एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक लडकी भगाने के आरोप में युवक को पूछतांछ के लिए एक दिन पूर्व पुलिस ने उठाया था, घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकम्प मचा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर सहित कोतवाली के पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला कासगंज कोतवाली का है, जहां पुलिस ने कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौली के रहने वाले एक युवक अल्ताफ को एक लड़की भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, बताया जाता है कि आज शाम को जब पुलिस अल्ताफ से पूछताछ कर रही थी तभी उसे बाथरूम जाना पड़ा जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे हवालात के अंदर बने बाथरूम में भेज दिया जहां उसने अपनी जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जब अभियुक्त बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मी ने अंदर जाकर देखा तो आरोपी फांसी पर लटक रहा था आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा अव्यक्त अल्ताफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अल्ताफ के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अपने पुत्र को बीते दिवस पुलिस को सौंपा था, और आज पुलिसकर्मियों ने उसके पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि कासगंज कोतवाली के गांव अहरौली के रहने वाले अल्ताफ को गांव की ही एक लड़की भगाने के आरोप में आज से पूछताछ के लिए लाया गया था, जहाँ उसने हवालात के अंदर बने बाथरूम के अंदर अपनी जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर अपना गला कस लिया था, वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा उक्त अभियुक्त के गले से डोरी खोलकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी, जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।