तहसील पट्टी की प्रमुख खबरे।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट:- अजीत तिवारी संवाददाता

क्रिकेट मैच देखने पहुंचे बाइक सवार, युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला फायरिंग तीन घायल।।

पट्टी:- कंधई थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी तारिप हुसेन (22) पुत्र लतीफ का एक सप्ताह पूर्व बेनीपुर गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। गुरुवार को बेनीपुर गांव के कुछ युवक गांव में ही क्रिकेट मैच खेल रहे थे इसी दौरान सायं लगभग तीन बजे तारिप हुसेन अपने पांच साथियों के साथ बाइक से बेनीपुर गांव में हो रहे क्रिकेट मैच को देखने पहुंच गया इस दौरान तारिप को देखते ही खुन्नस खाए बेनीपुर गांव के कुछ युवकों ने बैट और स्टंप लेकर उस पर हमला बोल दिया इस दौरान बचाने दौड़े तारिप के साथी सादिक अली(30)तथा फतेह मो (40)और तारिप के पिता लतीफ हुसेन को भी मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें लतीफ के बाएं हांथ में छर्रा लगने की बात कही जा रही है, इस दौरान आरोप है कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई। प्रभारी एसओ कंधई हरि भजन गौतम ने बताया कि सूचना मिली है सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जांच पड़ताल की जा रही है। फायरिंग नहीं हुई है।।

पीड़ित द्वारा अपने साथ हुए मारपीट की कंधई थाने में तहरीर देने पर दबंगो ने दोबारा घर में घुसकर मारा पीटा।।

पट्टी:- कंधई थाना क्षेत्र के चक मुबारकपुर में घर जा रहे मोटर साईकल मिस्त्री और उसके पुत्र को गांव के दबंग लोगो ने रास्ते मे रॉड और डण्डे से जम कर मारा पीटा। मामला 26 अगस्त को घर जा रहे मुजीब और सलमान को गांव के इबरार उर्फ इंतेखाब, इस्तियाक पुत्र रियाजुद्दीन, अमीर पुत्र शौकत अली, अनस पुत्र सफात अली ने प्रतापगढ़ से अपने घर जा रहे पिता पुत्र को मार मीट कर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए सड़क के किनारे बने अनवर अली के घर मे घुस गए फिर भी उक्त लोगो ने घर मे घुस कर मार पीटा। अनवर अली के घर की महिलाओं ने जब बीच बचाव किया तो उनके साथ भी अभद्रता किये। गाँव वाले जब हल्ला गुहार मचाये तो दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, उक्त लोगो ने 23 अगस्त को भी आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर मुजीब के घर मे घुस कर मारे पीटे थे जिसकी सूचना पीड़ित 112 पर और तहरीर कंधई थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए दिया था परन्तु उस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसे दबंगो का मन बढ़ गया और दुबारा मारपीट कि घटना को अंजाम दिए, पीड़ित ने तहरीर कंधई थाना में दिया है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नही की।।