इजराइल, अमेरिका ने लाल सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास संपन्न किया

 
इजराइल, अमेरिका ने लाल सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास संपन्न किया
इजराइल, अमेरिका ने लाल सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास संपन्न कियायरुशलम, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। इजरायल और अमेरिका ने नौसैनिक युद्ध के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के लिए लाल सागर में एक संयुक्त नौसेना अभ्यास संपन्न किया। इजरायल की सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिणी इजराइल में इलियट की खाड़ी में होने वाले डिजिटल शील्ड अभ्यास में इजरायली नौसेना और यूएस फिफ्थ फ्लीट, मध्य पूर्व में एक नौसैनिक अमेरिकी बल के सैनिक और अधिकारी शामिल थे।

सेना ने कहा कि अभ्यास का उद्देश्य सेनाओं के बीच सहयोग को मजबूत करना और समुद्री क्षेत्र की साझा समझ के साथ-साथ ऑपरेशनल टूलबॉक्स के हिस्से के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना था।

--आईएएनएस

एसकेके