पाकिस्तान ने यूएई को 71 रन से दी शिकस्त

 
पाकिस्तान ने यूएई को 71 रन से दी शिकस्त
पाकिस्तान ने यूएई को 71 रन से दी शिकस्तसिलहट, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। आलिया रियाज (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को रविवार को एकतरफा अंदाज में 71 रन से हराकर महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

पाकिस्तान ने 145/5 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद यूएई को 20 ओवर में 74/5 रन पर रोक दिया। आलिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आलिया ने 36 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 45 गेंदों में 43 रन का योगदान दिया जबकि निदा डार ने नाबाद 25 रन बनाये।

संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से खुशी शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये। पाकिस्तान की 5 मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। यूएई को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह फाइनल की होड़ से बाहर हो गयी है।

थाईलैंड ने मलेशिया को हराया: दिन के एक अन्य मुकाबले में थाईलैंड ने मलेशिया को 50 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की। मलेशिया की यह लगातार छठी हार थी। थाईलैंड ने 115/5 रन बनाने के बाद मलेशिया

को 65/8 रन पर थाम लिया। थाईलैंड की तरफ से 41 रन बनाने वाली नान्नापात कोंचारोएंकाई को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

--आईएएनएस

आरआर