भारत में 5,383 नए कोविड मामले आए सामने, 20 मौतें

 
भारत में 5,383 नए कोविड मामले आए सामने, 20 मौतें
भारत में 5,383 नए कोविड मामले आए सामने, 20 मौतेंनई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में 5,383 नए कोविड-19 मामले सामने आए और 20 मौतें दर्ज की गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी है।

इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5,28,449 हो गई। सक्रिय केसलोड 45,281 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.10 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 6,424 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,39,84,695 हो गई।

इस बीच, दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर क्रमश: 1.68 प्रतिशत और 1.70 प्रतिशत रही।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,20,187 परीक्षण किए गए।

शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 217.26 करोड़ से अधिक हो गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.08 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी