आमिर खान की बेटी इरा खान ने की सगाई
Fri, 23 Sep 2022


इरा, जो नूपुर को दो साल से अधिक समय से डेट कर रही है, ने इंस्टाग्राम पर एक साइकिलिंग इवेंट का एक वीडियो साझा किया।
इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि, इरा खान स्टैंड पर खड़ी हैं, साइकिलिंग गियर पहने नूपुर उसके पास आते हैं, फिर नूपुर अपने घुटनों के बल नीचे बैठकर इरा को अंगूठी दिखाते हैं।
नूपुर इरा से पूछते हैं, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? जिस पर इरा खुशी से जवाब देती है हाँ!।
इस वक्त दोनों के कई सारे दोस्त मौजूद थे जो कि खुश नजर आ रहे हैं।
इरा खान, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्त से बेटी हैं, जिनके साथ वह 2002 में अलग हो गए थे। उनका जुनैद नाम का एक बेटा भी है।
--आईएएनएस
पीटी/एसकेपी