ओडिशा: धामनगर उपचुनाव 3 नवंबर को
Tue, 4 Oct 2022


मौजूदा विधायक विष्णु चरण सेठी के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ा है।
कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए औपचारिक अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।
उसी दिन मतगणना के बाद 6 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। आठ नवंबर से पहले पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के सूत्रों ने बताया कि भद्रक जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम