क्रोएशिया की जनसंख्या एक दशक में लगभग 10 प्रतिशत गिरी
Sep 23, 2022, 09:34 IST


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशियाई सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, 2021 में देश की जनसंख्या 3,871,833 थी, जिसमें 1,865,129 पुरुष और 2,006,704 महिलाएं थीं।
नतीजे बताते हैं कि देश में क्रोएट्स का हिस्सा 91.63 प्रतिशत है, जो 2011 की जनगणना से 90.42 प्रतिशत था।
इसके बाद 3.20 प्रतिशत पर सर्ब थे, जो 2011 में 4.36 प्रतिशत से नीचे थे, इसके बाद बोस्नियाई (0.62 प्रतिशत), रोमा (0.46 प्रतिशत), इटालियन (0.36 प्रतिशत) और अल्बानियाई (0.36 प्रतिशत) थे, जबकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों के अन्य सदस्यों की हिस्सेदारी व्यक्तिगत रूप से 0.30 प्रतिशत से कम है।
सभी क्रोएशियाई काउंटियों में जनसंख्या में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन जनसंख्या का सबसे बड़ा पलायन पूर्वी क्रोएशिया में, वोकोवर-श्रीजेम काउंटी (20.3 प्रतिशत) में दर्ज किया गया था।
--आईएएनएस
एसकेके