जब बाजार मे पैदल चलकर लोगो से मिले सीएम धामी
Sun, 9 Oct 2022







रुद्रप्रयाग जिले में जहां वह अपने दौरे के कार्यक्रमों में अत्यंत व्यस्त रहे, इस बीच शाम के समय उत्तराखंड के युवाओं को छलने वालों के खिलाफ सूबे के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई की। देर रात तक जिले में कहीं जनता से संवाद करते रहे तो कभी बैठकें।
जिलों को राजधानी के लिहाज से कोई भी सीएम कम समय दे पाते हैं। लेकिन धामी ने अपने मिशन जनता से मिलने पर फोकस किया। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री धामी सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी