जम्मू-कश्मीर में 823 नए कोविड मामले दर्ज, 2 मौतें
Fri, 5 Aug 2022


अधिकारियों ने कहा कि मामलों में कश्मीर संभाग से 633 और जम्मू संभाग से 190 शामिल हैं, जबकि दोनों संभागों में भी एक-एक मौत हुई। वहीं केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,776 हो गई है।
महामारी शुरू होने के बाद से, 4,68,245 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 458,336 लोग ठीक हो चुके हैं।
हाल ही में कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
--आईएएनएस
एचके/आरएचए