दिल्ली: एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Sun, 7 Aug 2022


आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है।
एनआईए द्वारा 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सूत्र ने कहा, गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस
आरएचए/