नोएडा : जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच चले डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल
Oct 9, 2022, 21:01 IST



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की है। रविवार को डिलीवरी ब्वॉय सोसाइटी में किसी का खाना लेकर आया था। डिलीवरी ब्वॉय के सोसाइटी में घुसने के दौरान गेट पर तैनात गार्ड ने उसे रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच गेट में घुसने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर डंडे लेकर टूट पड़े।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि डिलीवरी बॉय और सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह और गार्डन गैलरी सोसाइटी में नौकरी कर रहे गार्ड राम विनय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके