यूपी के बहराइच में जुलूस के दौरान पांच लोग बिजली की चपेट में आए, मौत
Oct 9, 2022, 09:41 IST



यह घटना उस समय हुई जब लोहे की रॉड ले जा रहे लोगों ने गलती से एक हाईटेंशन तार को ऊपर से छू लिया।
पांच पीड़ितों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक जुलूस के दौरान जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश भी दिए। आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एचएमए