विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने बिहार, ओडिशा की 3 सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
Sun, 9 Oct 2022


बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही मोकामा सीट से सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भाजपा ने ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।
दरअसल, बिहार की दो सीटों- मोकामा और गोपालगंज सदर और ओडिशा की धामनगर विधानसभा के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, जबकि 6 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री व विधायक सुभाष सिंह के निधन से गोपालगंज सीट खाली हुई थी, जबकि मोकामा की सीट पर राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जीत दर्ज की थी, लेकिन सजा का ऐलान होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी।
--आईएएनएस
एसपीटी/एसजीके