सतना में चोरी की शिकायत पर महिला को तालिबानी सजा

 
सतना में चोरी की शिकायत पर महिला को तालिबानी सजा
सतना में चोरी की शिकायत पर महिला को तालिबानी सजासतना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सतना जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने चोरी की शिकायत क्या कर दी कि आरोपी ने जेल से छूटने के बाद महिला की साड़ी उतारकर उसे गांव में घुमाया और पिटाई भी की। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह मामला सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र का है। यहां के गांव में बीते दिनों चोरी करने की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे, पति-पत्नी जाग गए तो चोरी की नीयत से घुसे चार लोगों में से तीन तो भाग गए, मगर एक ऋषिराज को दंपति ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ऋषिराज को पुलिस ने जेल भेज दिया और वह बीते रोज ही में जेल से रिहा हुआ है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि शनिवार की रात को ऋषिराज अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया और मारपीट की। इतना ही नहीं, वह महिला को घसीटते हुए घर से बाहर ले गया, बाहर मौजूद लोगों ने उसकी न केवल साड़ी उतार दी, बल्कि पूरे गांव में घुमाया भी। वे लोग उस महिला को गांव में घुमाते रहे, मगर उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। बाद में एक जागरूक व्यक्ति ने इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस आई, तब महिला इन दरिंदों के हाथों से छूट पाई। महिला को देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद से गांव में पुलिस का डेरा है और और पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने संवाददाताओं को बताया है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है, मगर महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना से इनकार कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके