जहरीली शराब पीने से 31 लोगो की मौत, कई लोगो की हालत अभी भी गम्भीर

शराब बंदी वाले बिहार में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ता जा रही है । गुरुवार को प्रतिपक्ष सहित कई भाजपा विधायक छपरा जाएंगे। सारण जिले में मंगलवार को कहर बनकर टूटी जहरीली शराब पीने से अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सभी ने एक साथ शराब पी थी
 
Chapra Hooch Death Update

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

सारण,15 दिसम्बर। बिहार के सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र में एक साथ जहरीली शराब पीने से 31 लोगों की अब तक मौत हो गई है जबकि कई लोगो हालात अभी भी गंभीर है। गम्भीर मरीज़ों का छपरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार  इसुआपुर और मशरख इलाके में शराबबंदी के बावजूद  देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे आसपास के सैकड़ो  लोगों ने ₹20-20 में पाउच खरीद कर पिया था। घर पहुंचने पर उल्टी दस्त के साथ आंखों से दिखाई देना बंद हो गया था। करीब 50 लोगो की हालात बिगड़ने लगी, अनान फानन में परिजन लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगो की हालात अब भी गम्भीर बनी हुई है। जिनकी हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने छपरा के सदर अस्पताल के लिए रेफर किया है जहां अभी भी दर्जन भर लोगो की हालात गम्भीर बनी हुई हैं। वही आज विपक्ष के साथ भाजपा के कई विधायक छपरा अस्पताल पहुंचकर घायलो के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

 बताया जा रहा है की शराबबंदी के बावजूद स्थानीय पुलिस प्रसाशन के गठजोड़ से  डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाई जाती है और उसे बेचकर मुनाफा कमाया जाता है। हालांकि  प्रशासनिक अधिकारी मामले को लगातार छुपाने की कोशिश में जुटे हुए है और अभी तक शराब से हुई मौतो की पुष्टि नहीं किये है। लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया।

वही जहरीली शराब से मौत पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी कानून बनते थे,तब भी कानून टूटता था। अंग्रेजों ने भी कानून बनाया, लेकिन इसके बाद भी रेप और हत्या हो रही है ना। शराबबंदी भी वैसे ही है। शराब बिक रही है तो पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। शराब से मौत तो दूसरे राज्यों में भी हो रही है।

अस्पताल से जारी मरने वालों की सूची...

1 अजय गिरि, पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरक

 2 चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरक

 3 जगलाल साह, पता भरत साह, बहरौली मशरक

 4 अनिल ठाकुर, पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरक 

5 सीताराम राय, पिता सिपाही राय, बहरौली मशरक

 6 एकराकुल हक, पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरक

 7 दूधनाथ तिवारी, पिता- महावीर तिवारी, बहरौली मशरक

 8 शैलेन्द्र राय, पिता दीनानाथ राय, बहरौली मशरक

 9 हरेंद्र राम, पिता गणेश राम, मशरक तख्त

 10 भरत साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक

 11 मोहम्मद नसीर, पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरक

 12 रामजी साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक

 13 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त

 14 कुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरक

 15 मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक 

16 गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक

 17 रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक

 18 ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरक

 19 जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरक

 20 संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर

 21 अमित रंजन उर्फ रूनू, पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर

 22 बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला, इसुआपुर 

23 प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर

 24 दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर

 25 उपेन्द्र राम, पिता- अक्षलाल राम, अमनौर

 26- उमेश राय, पिता- शिवपूजन राय, अमनौर

 27- सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर 

28- विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौरा

29-जय प्रकाश सिंह गोपालबाड़ी मसरख

30--विश्वकर्मा पटेल गोपालवाड़ी मसरख

 

और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या....