पटियाला में तनाव के मद्देनजर शाम 7 बजे से सुबह 6बजे तक लगाया गया कर्फ्यू

खालिस्तानी आतंकी ( सिख फॉर जस्टिस) गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया था कि खालिस्तान की स्थापना दिवस मनाया जाएगा इसे लेकर हरियाणा के एसपी और डीसी कार्यालय पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने का भी ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर एक हिंदू संगठन ने पटियाला में खालिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद मार्च निकालने की घोषणा कर दी।
 
global bharat news patiala curfew

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

पंजाब के पटियाला में शिव सेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद जमकर तनाव है और इसके मद्देनजर सरकार ने शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। पटियाले में खाली स्थान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसैनिक और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया।

बता दें कि पटियाला में शुक्रवार को दो गुटों के बीच जुलूस निकालने को लेकर झड़प हुई झड़प हिंदू और सिख संगठनों के बीच होने के बाद इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि तलवारे लहरायी गयी और पुलिस पर पथराव भी किया गया जुलूस निकालने को लेकर इस विवाद में एक पुलिस अफसर समेत तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए और उनका उपचार चल रहा है।

खालिस्तानी आतंकी ( सिख फॉर जस्टिस) गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया था कि खालिस्तान की स्थापना दिवस मनाया जाएगा इसे लेकर हरियाणा के एसपी और डीसी कार्यालय पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने का भी ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर एक हिंदू संगठन ने पटियाला में खालिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद मार्च निकालने की घोषणा कर दी।

जब हिंदू संगठन ने मार्च निकाला तो खाली स्थान के समर्थक है इसका विरोध करना शुरू किया इसके बाद तनाव इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई और तलवारे लहराई जाने लगी। बढ़ते विरोध को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी क्योंकि लोग धीरे-धीरे बेकाबू हो गए और किसी तरीके से पुलिस ने बवाल के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया यह सभी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। फिलहाल बढ़ते तनाव को देखकर पंजाब सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए पटियाला में शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है