दिल्ली: जहांगीरपुरी की तरह देश में दोबारा न हो इस तरह की हिंसा, उठाएं जाएं सभी जरूरी कदम, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश।

हनुमानजी जयंती के जुलूस पर पथराव एवं हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह सख्त हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश जारी करते हुए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। जिससे देश में फिर इस तरह की हिंसा दोबारा न हो।
 
GLOBAL BHARAT NEWS
       GloBal BHaRat NeWs
www.globalbharatnews.com

जहांगीर पुरी, दिल्ली।
हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहाँगीर पुरी में हुई हिंसा को लेकर देश में सियासत गर्म है। अब तक अलग अलग स्थानों से 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहाँगीर पुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि दिल्ली या देश मे दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों। इस तरह की व्यवस्था जिसके लिए आवश्यक और उचित कदम उठाए जाएं। दंगाइयों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाही की जाए जिससे दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों। दिल्ली पुलिस हिंसा मामले को लेकर अब लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से लोगों की पहचान की जा रही है, जो लोग किसी भी तरह इस हिंसा में संलिप्त थे उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस सभी आरोपियों की रिमांड ले रही है जिसके बाद आरोपियों से हिंसा को लेकर पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने घटना को लेकर बताया कि, शाम करीब 4.15 बजे हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। शाम करीब 6:15 बजे तय रास्तों पर शोभायात्रा निकली। शोभा यात्रा के दौरान पीछे चल रहे लोग तीखी बहस होने के बाद रुक गए, जिसके बाद पथराव शुरू हुआ।