काठमांडू से पोखरा जा रही येति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त,अब तक13 शव को बाहर निकाला गया

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 72 सीटो वाले विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। अब तक 13 शव को बाहर निकाला जा चुका है
 
Global bharat news Nepal Airlines crash

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

काठमांडू,15 जनवरी। नेपाल मैं काठमांडू से पोखरा जा रहा एयरलाइंस का विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे और अब तक 13 शव को बाहर निकाला जा चुका है। घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विवरण की प्रतीक्षा है। हादसे की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है। वहीं अब तक 13 शव को बाहर निकाला जा चुका है और युद्ध स्तर पर देश को ऑपरेशन जारी है