क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023:- विश्व चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया,

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का 13 वां मुक़ाबला खेला गया, जिसमे अफगानिस्तान की टीम ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, मुक़ाबले में अफगानिस्तान की पूरी टीम ने को 49.5 ओवर में 284 रन पर सीमेट दिया था। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। इकरम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, मुजीब और इब्राहिम ने 28-28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन, मार्क वुड ने दो और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट लिया।
अफगानी गेंदबाजों ने इंग्लिश पारी पर लगाया ब्रेक
वही 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजों ने आगे नतमस्तक दिखाई दिये। इंग्लैंड को पहला झटका 3 रन पर बेयरस्टो का गिरा, जिन्हे फारुकी ने 2 रन पर आउट किया। मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान को दूसरी सफलता इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिलाई, इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज संभल नहीं पाई। मलान 32 रन पर नबी का शिकार बने, एक समय इंग्लैंड टीम के पांच बल्लेबाज 21 ओवर में 119 रन पर गिर गए थे। मगर हैरी ब्रूक ने 66 रन बनाकर टीम को संभालने का प्रयास किया। मगर मुजीब ने लगातार ओवर में क्रिस वोक्स और हैरी ब्रूक को आउट कर अफगानिस्तान की जीत पक्की कर दी। मुजीब ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों के विकेट लिए है। जबकि राशिद ने दो विकेट लिए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप में सबसे बड़ा उलटफेर किया।