खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह ने पाकिस्तान से 6 AK 47 और 2 AK 56 मंगवाई थी

अमृतपाल सिंह अपनी अमृतपाल टाइगर फोर्स और आनंदपुर खालसा फोर्स के सदस्यों को AK 47 और AK 56 की ट्रेनिंग देना चाहता था। इतना ही नहीं भगोड़ा अमृतपाल पाकिस्तान के एक रिटायर्ड मेजर की मदद से अपने साथियों की आधुनिक हथियारों से लैस आर्मी बनाने की प्लानिंग भी कर रहा था।
 
अमृतपाल सिंह

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 28 मार्च:- खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, अमृतपाल सिंह का जम्मू-कश्मीर कनेक्शन सामने आया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि अमृतपाल को पाकिस्तान से आधुनिक हथियारों की बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर के रास्ते भेजी गई थी, उसने पाकिस्तान से 6 AK 47 और 2 AK 56 मंगवाई थी। सूत्रों ने बताया है कि अमृतपाल सिंह अपनी अमृतपाल टाइगर फोर्स और आनंदपुर खालसा फोर्स के सदस्यों को AK 47 और AK 56 की ट्रेनिंग देना चाहता था। इतना ही नहीं भगोड़ा अमृतपाल पाकिस्तान के एक रिटायर्ड मेजर की मदद से अपने साथियों की आधुनिक हथियारों से लैस आर्मी बनाने की प्लानिंग भी कर रहा था, अमृतपाल तक खतरनाक हथियारों की ये खेप जम्मू-कश्मीर के एक तस्कर के माध्यम से पहुंचनी थी।

9 राज्यों में चल रही है अमृतपाल सिंह की तलाश- बड़ी बात यह है कि हथियारों की डिलीवरी अमृतपाल सिंह को मिली थी या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि हथियारों का कंसाइनमेंट मिलने से पहले या इसके दौरान पंजाब पुलिस का ऑपरेशन शुरू हो गया, पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अब इस पूरे मामले की जानकारी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को दी है। बता दें कि अमृतपाल सिंह के मामले में शांति भंग औऱ कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिए गए 353 लोगों में से 197 लोगों को पंजाब पुलिस ने रिहा कर दिया है, पुलिस ने इनमें से कई लोगों पर रासुका लगाई थी। पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल औऱ उसके अगुवाई वाले संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, तभी से वह फरार है। वह बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा है, 9 राज्यों में अमृतपाल सिंह की तलाश चल रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।