प्रतापगढ़: पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप हुआ सम्पन्न, विशिष्ट जनों को किया गया सम्मानित।

 

प्रतापगढ़: पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप हुआ सम्पन्न, विशिष्ट जनों को किया गया सम्मानित।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: शिवाकान्त पाण्डेय

आज बुधवार को सुबह 10:30 बजे पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न हुआ। यह भरत मिलाप पट्टी के मारवाड़ी मोहल्ले में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सकुशल संपन्न कराया गया, राम भरत के गले मिलते ही जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा, करीब 15 मिनट तक लोग जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। इस दौरान विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया गया। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह जो पट्टी के आदर्श विधायक भी हैं उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पट्टी के कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह व सीएचसी अधीक्षक नीरज सिंह, एसडीओ एसबी प्रसाद, तहसीलदार मनोज राय, अधिशासी अधिकारी पट्टी मनोज प्रियदर्शी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह समेत तमाम गणमान्य व विशिष्ट लोगों को श्री राम लीला समिति की तरफ से सम्मानित किया गया । इस दौरान अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश जयसवाल, प्रबंधक सुरेश कुमार जयसवाल, प्रबंधक अवधेश सिंह, प्रबंधक प्रमोद कुमार खंडेलवाल, प्रबंधक रमेश चंद सोनी, महामंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंत्री सत्यनारायण खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, प्रचार मंत्री चंद्रकेश सिंह, सह प्रचार मंत्री सजीवन सोनी, अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, रमेश बरनवाल, अनिल कुमार खंडेलवाल, समिति के संरक्षक हाजी सहीद खां, डॉक्टर के एल विश्वकर्मा, अतुल खंडेलवाल, डॉक्टर शकील अहमद भी इस दौरान उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 पर संपन्न हुआ इस दौरान मेले में आए हुए लोगों को कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय व पट्टी के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने संबोधित करने के साथ लोगों को इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान अधिकारियों ने सर्वप्रथम राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, हनुमान की आरती उतारी वही पुरोहित पंडित श्याम शंकर दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस ऐतिहासिक पल को सकुशल संपन्न करवाया। ऐतिहासिक भरत मिलाप को देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम पट्टी कस्बे में उमड़ा नजर आया।

प्रतापगढ़: पट्टी का ऐतिहासिक भरत मिलाप हुआ सम्पन्न, विशिष्ट जनों को किया गया सम्मानित।

कलात्मक चौकियों ने रातभर किया दर्शकों का मनोरंजन।

ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न कराने के लिए कस्बे में श्री राम दल, भरत दल, जय मां संतोषी विद्युत मंडल, हनुमान दल के साथ कई कलात्मक चौकिया भी कस्बे में पूरी रात भ्रमण करने के साथ मेले में आए हुए दर्शकों का मनोरंजन करती रही। इस दौरान भारी तादाद में दूरदराज के लोग भरत मिलाप देखने के लिए पहुंचे।