प्रतापगढ़: आवासीय पट्टा व शौचालय दिलाने के नाम पर पूर्व प्रधान पर लग रहा ठगी का आरोप।

 
प्रतापगढ़: आवासीय पट्टा व शौचालय दिलाने के नाम पर पूर्व प्रधान पर लग रहा ठगी का आरोप।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: शिवाकांत पाण्डेय ‘संवाददाता’

पट्टी तहसील इलाके में गरीब मजदूरों की मेहनत की कमाई को पूर्व प्रधान ने पट्टा आवास और शौचालय दिलाने के नाम पर ठग लिया। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 1 हजार से लेकर 20 हजार तक की ठगी का आरोप पूर्व प्रधान पर गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने लगाया है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंची 25 से अधिक महिलाओं ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उनके गांव के पूर्व प्रधान ने पट्टा, आवास तथा शौचालय दिलाने के नाम पर 1 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक की सभी गरीबों के साथ ठगी की है। जबकि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, नए ग्राम प्रधान कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, ग्रामीणों को जब अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो आज शनिवार को गांव की सुलेखा, आशिया, रमोला समेत करीब 25 लोगों की संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय आए और समाधान दिवस में प्रस्तुत होकर पूर्व प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन से गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस को निर्देश दिया है