प्रतापगढ़: पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का मंत्री मोती सिंह ने किया शुभारंभ। कस्बे में निकाली गई श्रीराम की शोभायात्रा।

 
प्रतापगढ़: पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का मंत्री मोती सिंह ने किया शुभारंभ। कस्बे में निकाली गई श्रीराम की शोभायात्रा।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: शिवाकांत पाण्डेय संवाददाता

पट्टी कस्बे में वर्ष 1910 से आयोजित होने वाले पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले का कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया, इस दौरान पुरोहित पंडित श्याम शंकर दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेले का शुभारंभ कराया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में उद्घाटन के पश्चात कस्बे के चमन चौक से आरंभ होकर पूरे पट्टी कस्बे के भ्रमण करती हुई देर शाम मेला परिसर पहुंची। श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह, एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी व मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।