राम मंदिर से ही राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विचार परिवार की बैठक तुलसी सदन (हादी हाल) में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काशी के प्रान्त प्रचारक रमेश जी मौजूद रहे।
 
राम मंदिर से ही राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 12 जनवरी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विचार परिवार की बैठक तुलसी सदन (हादी हाल) में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काशी के प्रान्त प्रचारक रमेश जी मौजूद रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा।

उन्होंने “श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति” के द्वारा दिनांक 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलने वाले “निधि समर्पण अभियान” के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए ने कहा कि भगवान श्री राम हम सब के आराध्य हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और भारतीय राष्ट्र में अंतर नहीं है, क्योंकि राष्ट्र की आत्मा में राम हैं और राम की आत्मा में राष्ट्र है। राम एक आदर्श पुरुष और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा के नायक हैं।

भगवान श्री राम का भव्य मंदिर जन जन के समर्पण से बनने वाला है। श्री राम मंदिर के द्वारा भारत की जन-जन की आस्था के साथ-साथ उनके समर्पण भाव को जागृत करने का यह महाभियान है।

उन्होंने कहा कि राम जी के धाम से प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक परिवार को जोड़कर भव्यतम मंदिर निर्माण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित होगी। यह हम सब का सौभाग्य है कि भगवान राम के भव्य मंदिर को बनता देखने के लिए कई पीढ़ियों ने संघर्ष और बलिदान किया है ,उसके भव्य स्वरूप को देखने का और निर्माण में सहभागी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

बैठक का संचालन जिला कार्यवाह डॉ सौरभ पांडेय ने किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोषजी, रमेश त्रिपाठी, चिंतामणि, हरीश, मुरलीधर केसरवानी, प्रभा शंकर पांडेय, गिरजा शंकर मिश्र, शिव शंकर सिंह, दिनेश अग्रहरि, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ऋषभ, राजन मिश्र, सीतांशु ओझा, डॉक्टर राकेश सिंह, डॉक्टर श्रद्धा सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, सर्वोत्तम पांडे, जयशंकर, धर्मेंद्र सिंह, रघुवीर, हेमंत, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर रंगनाथ शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद रुद्र, देवापी, राजेश, विनोद द्विवेदी, संजय, सूर्यकांत, अजय आदि उपस्थित रहे।