डॉ अशोक कुमार सिंह ने केबी पीजी कालेज मिर्जापुर में संभाला प्राचार्य का कार्य-भार।

उच्चत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने के बी पी जी कॉलेज में नए प्राचार्य के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया।
 
डॉ अशोक कुमार सिंह ने केबी पीजी कालेज मिर्जापुर में संभाला प्राचार्य का कार्य-भार।

डॉ अशोक कुमार सिंह ने केबी पीजी कालेज मिर्जापुर में संभाला प्राचार्य का कार्य-भार।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर, 26 अक्टूबर।

उच्चत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एवं उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा जारी किये गए पदस्थापन के क्रम में जिले के जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने के बी पी जी कॉलेज में नए प्राचार्य के तौर पर अपना कार्य-भार ग्रहण कर लिया। प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया।

डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रशासनिक भवन में प्राचार्य कार्यालय में आज सुबह 10.40 बजे प्राचार्य के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। उनके कार्य-भार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की ओर से बधाई दी गई।

महाविद्यालय में प्राचार्य बनने के बाद डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता पर उनका पूरा जोर रहेगा।

महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वह आज भी एक शिक्षक हैं। शिक्षक के रूप में सेवा करते हुए ही उन्हें आज यह जिम्मेदारी मिली है। वह शिक्षा व अनुशासन के स्तर में सुधार के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग चाहेंगे क्योंकि उनका पूरा जोर इसी ओर रहेगा।

कार्य-भार सौंपने के बाद निर्वतमान प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय की जो भी मेरे कार्यकाल की उपलब्धियां हैं, वह पूरी टीम की बदौलत हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में पोटेंशियल की कमी नहीं है, जरूरत है उसे सही दिशा देने की।

इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अरविंद मिश्र, डॉ श्यालता सिंह, डॉ गौरीशंकर द्विवेदी, डॉ शशांक शेखर द्विवेदी, डॉ देवेन्द्र पांडेय, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ शिशिर चन्द्र उपाध्याय, डॉ इंदुभूषण द्विवेदी, डॉ रमेश चन्द्र ओझा, डॉ जया द्विवेदी, डॉ मकरन्द जायसवाल, डॉ शरद महरोत्रा, डॉ राकेश शुक्ल, डॉ ज्योतिश्वर मिश्र, डॉ कुलदीप पांडेय,डॉ अम्बुज पांडेय, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ सब्यसाची उपाध्याय, डॉ राजेश यादव, डॉ अनिल पांडेय, डॉ पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ सतीश वर्मा, डॉ रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ सुभाष सिंह,कार्यालय अधीक्षक श्री शरद चन्द्र उपाध्याय, श्री सूर्यदेव मिश्र, रत्नेश वर्मा अभिनव त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि निर्वतमान प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र का साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। इस दौरान न सिर्फ महाविद्यालय की शैक्षणिक साख में इजाफा हुआ बल्कि पिछले तीन शैक्षणिक सत्र के परीक्षाओं में विश्विद्यालय में कीर्तिमान स्थापित किया है।

शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ भवभूति मिश्र को प्राचार्य पद का तत्कालीन प्राधिकृत नियंत्रक के द्वारा 6 अप्रेल 2018 को कार्यभार ग्रहण कराया गया। डॉ मिश्र ने अपने अथक प्रयासों से महाविद्यालय के कला संकाय में समाज शास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र विषयों में स्व-वित्तपोषित योजना के अंर्तगत स्नातकोत्तर की कक्षा संचालन हेतु महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्धता / मान्यता प्राप्त करायी।

निर्वतमान प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र ने महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य के रूप में जो स्नेह और सहयोग मुझे महाविद्यालय से मिला उसके लिए हृदय से कृतज्ञ हूं। मुझ पर निरंतर विश्वास व्यक्त करने के लिए प्राधिकृत नियंत्रक श्रीमती वी लक्ष्मी और सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

महाविद्यालय के समस्त शिक्षक ,कर्मचारियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों से भरे साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के संस्मरणों को याद कर निर्वतमान प्राचार्य डॉ भवभूति मिश्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।