उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य ने एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज लालगंज में कार्यभार संभाला।

एम०डी0 पी०जी0 कालेज प्रतापगढ़ में प्राचीन इतिहास के प्राध्यापक रहे डॉ० शैलेन्द्र मिश्र को एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज में प्रबंधक डा० वीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में निवर्तमान कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने कार्यभार ग्रहण कराया।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य ने एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज लालगंज में कार्यभार संभाला।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य ने एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज लालगंज में कार्यभार संभाला।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़, 3 नवम्बर।

 

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्राचार्य डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज प्रतापगढ़ में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

एम०डी0 पी०जी0 कालेज प्रतापगढ़ में प्राचीन इतिहास के प्राध्यापक रहे डॉ० शैलेन्द्र मिश्र को एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज में प्रबंधक डा० वीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में निवर्तमान कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने कार्यभार ग्रहण कराया।

इस अवसर पर हेमवती नन्दन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज (अझारा) प्रतापगढ़ के प्रबन्धक एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक-कर्मचारी उपास्थित रहे।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र और समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से डा० शैलेन्द्र मिश्र का स्वागत /अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर एम०डी० पी० जी० कालेज के प्राचार्य डा० मनोज मिश्र, डा० अरविन्द मिश्र, डा० किरन मिश्र, डा० आर० के० दूबे, डा० गीता शुक्ला, डा० शैलेश पाण्डेय, डा० संजय कुमार दूबे, डा० अरूण कुमार मिश्र आदि भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्राचार्य डा शैलेन्द्र मिश्र के सम्बन्ध में अपने-अपने उद्गार भी व्यक्त किये।

उल्लेखनीय है कि डाक्टर शैलेंद्र मिश्रा विगत लगभग दो दशकों से जनपद मुख्यालय पर स्थित मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग में रह चुके हैं, और वहां भी वे उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर आए थे।

एमडी पीजी कॉलेज में रहने के दौरान उन्होंने प्रवेश समिति, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक के आदि के रूप में विविध शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सराहनीय कार्य किया।

डॉक्टर शैलेंद्र मिश्रा “अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ” के उच्च शिक्षा संवर्ग में जनपदीय संयोजक के रूप में भी दायित्व निर्वहन करते रहे। वे एक योग्य और अनुशासन प्रिय शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय रहे।

एच० एन० बहुगुणा पी० जी० कालेज लालगंज में उनके कार्यभार ग्रहण करने से महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।

जनपद के कोने-कोने से शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने उनको बधाई संदेश भेजे और लालगंज में सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया‌