भारतीय बेटियों ने रच दिया नया इतिहास , ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली बार टेस्ट मैच में हराया
भारतीय बेटियों ने रच दिया नया इतिहास ,ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली बार टेस्ट मैच में हराया
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ये कारनामा किया , 15 दिन के अंदर भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर नया इतिहास बनाया
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे
भारत को पहली पारी के आधार पर 187 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 261 रन पर समेट दिया था। इस तरह को भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की
यह भी पढ़े ......प्रतापगढ़- कलयुगी भतीजे ने धारदार हथियार से किया बुआ की निर्मम हत्या,मचा हड़कम्प
वूमेन्स क्रिकेट के इतिहास में पहली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारुओं को चार मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
यह भी पढ़े ...सुल्तानपुर--सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग,बाल बाल बचे यात्री