खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द किया,खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द किया

खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह को किया गया निलंबित,नए अध्यक्ष संजय सिंह के फैसलों पर रोक
 
Kusti sangh
खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द किया,खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द किया

 

खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह को किया गया निलंबित,नए अध्यक्ष संजय सिंह के फैसलों पर रोक

 

भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण को हार मिली थी।  इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया 

 

खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ ही अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर रोक लगा

यह भी पढ़े.........  अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बने...

 

वहीं खेल मंत्रालय के एक्शन पर बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर ये फैसला लिया गया है तो बिलकुल ठीक लिाय गया है. जो..हाल ही में कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की घोषणा की थी, जिसमें ये टूर्नामेंट 28 दिसंबर से यूपी के गोंडा में शुरू होना था. छोड़ चुकीं साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं,महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया गया है। 

यह भी पढ़े......... जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर निर्मम हत्या

साक्षी मलिक ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "गोंडा बृजभूषण का इलाका है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी.  क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं."