मां की अंतिम इच्छा के लिए बेटी ने ICU में की शादी, दो घंटे बाद ही मौत

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
बिहार, 26 दिसंबर:- गया में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, ये शादी विवाह-मंडप, मंदिर या मैरिज हॉल में नहीं हुई, बल्कि इस शादी के फेरे ICU में लिए गए। इस विवाह की साक्षी बनी वो मां, जो अपनी अंतिम सांसे गिन रही थीं और जिसकी महज एक आस रह गई थी कि वो अपनी बेटी की शादी देख ले, उसका बसा हुआ घर देख ले। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए बेटी ने रोते-सिसकते हुए भावी वर को वरमाला पहनाकर उसे जीवन साथी चुना और मां से आशीर्वाद लिया। सादे तरीके से हुए इस रिवाज के ठीक बाद मां का निधन हो गया।
बेटी चांदनी (26) की शादी सेना से रिटायर विद्युत कुमार अंबेडकर के बेटे सुमित गौरव (28) के साथ तय हुई थी, सुमित इंजीनियर मां ने जब बताया कि वह बेटी की शादी देखना चाहती हैं तो परिवार वालों ने यह बात सुमित गौरव के परिवार को बताई। वर पक्ष भी इस स्थिति में शादी के लिए तैयार हो गया, डॉक्टर भी आईसीयू में शादी के लिए मान गए। फिर पंडित बुलाए गए और रविवार की सुबह 8 बजे से शादी की रस्में शुरू हुईं। 10 बजे तक शादी संपन्न हुई, इसके करीब 2 घंटे बाद ही 12 बजे के आसपास पूनम देवी का निधन हो गया। पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ANM के पद पर कार्यरत थीं, कोरोना काल से ही लगातार बीमार चल रही थी। वह हृदय रोग से पीड़ित थी, बेटी चांदनी ने बताया कि मां की इच्छा रखने के लिए अस्पताल में शादी की। पिता किसान हैं, एक भाई भी है।